वार्ड सदस्यों ने मानदेय भुगतान की मांग को लेकर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन…

0
148

न्यूज स्केल संवाददात
टंडवा (चतरा)। बुधवार को टंडवा प्रखंड वार्ड सदस्य संघ ने मानदेय शीघ्र भुगतान की मांग को लेकर बीडीओ को ज्ञापन सौंपा है। जानकारी देते हुए संघ के प्रखंड अध्यक्ष धीरेन्द्र भगत ने बताया कि वार्ड सदस्यों को अबतक सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय व भत्ता का भुगतान 14 महीने से नहीं किया गया है। जबकि वार्ड सदस्यों को छोड़कर अन्य पंचायत प्रतिनिधियों का भुगतान किया जा रहा है। इस मामले में पूछे जाने पर बीडीओ रंथु महतो ने बताया कि सरकार द्वारा आवंटन प्राप्त नहीं है। आवंटन स्वीकृत होते हीं तत्काल भुगतान किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में प्रोफेसर गोकुल नारायण दास, संतोष महतो ,पंकज दास, अजय पासवान, दिलीप कुमार, पुष्पा देवी ,कुंती देवी, रीता देवी, सरिता देवी, रेशमी देवी आदि शामिल थे।