*लायंस क्लब ऑफ गुमला द्वारा ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में साक्षरता दिवस मनाया गया*

0
133

झारखण्ड/गुमला -लायंस क्लब ऑफ गुमला के द्वारा स्थानीय ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल गुमला के प्रांगण में विश्व साक्षरता दिवस मनाया गया, जिसकी अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य श्री राजेंद्र प्रसाद लाल ने की सर्वप्रथम स्कूल के निर्देशक संजीव कुमार गुप्ता एवं प्रधानाचार्य को पुष्प गुच्छ देकर लायंस क्लब के द्वारा सम्मान प्रकट किया गया ,उसके उपरांत अध्यक्ष लायन राजकुमार अग्रवाल ने विश्व साक्षरता के अवसर पर कहा साक्षरता न केवल लोगों को बेहतर जीवन जीने में मदद करती है बल्कि गरीबी मिटाने, जनसंख्या को नियंत्रित करने, बाल मृत्यु दर को कम करने आदि में भी मदद करती है लोगों को साक्षर होने और सामाजिक और मानव विकास के आपके अधिकारों को जानने की जरूरत के लिए है यह दिन मनाया जाता है सचिव ला. अशोक कुमार जायसवाल ने कहा विश्व साक्षरता दिवस प्रत्येक वर्ष सितंबर माह को मनाया जाता है यह एक अंतरराष्ट्रीय उत्सव है जिसका मकसद लोगों को साक्षर बनाना और सामाजिक मानव विकास के लिए अधिकारों के बारे में जागरूक करना साक्षरता शब्द साक्षर से बना है जिसका मतलब है कि पढ़ने और लिखने में सक्षम होना समाज के हर वर्ग तक शिक्षा पहुंचने के लिए इस दिन की शुरुआत की गई इसके उपरांत स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा कि आज लायंस क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य गण स्कूल परिसर में पहुंचकर आप सभी बच्चों एवं शिक्षकों को ज्ञान की बातें बता रहे हैं उन्होंने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी निरक्षर आपको नजर आवे सभी लोगों को जागृत करें और स्कूल में पढ़ते हैं हेतु प्रेरित करें यह सभी बच्चों को ध्यान में रखने योग्य बातें हैं साथ ही अपने टीचर से भी इस बात की जानकारी शेयर की धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के शिक्षिका मैत्री अधिकारी ने किया मौके पर लाइंस क्लब के अध्यक्ष लायन राजकुमार अग्रवाल सचिव लायन अशोक कुमार जायसवाल पूर्व अध्यक्ष एम.जे.एफ ला. शंकर लाल जाजोदिया जिला चेयरपर्सन महेश प्रसाद गुप्ता, शिवकुमार लाल, शशि किरण जयसवाल, रीता कुमारी गुप्ता और रीता लाल साथ ही स्कूल के निदेशक संजीव कुमार गुप्ता प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद लाल मैत्री अधिकारी, रीना कुमारी, अनु कुमारी अमित श्रीवास्तव पूनम प्रसाद अनुप्रिया तिर्की, विनीता गुप्ता शोभा तिर्की ,पायल साहू, सुनैना साहू, कविता कुमारी उषा रानी, प्रिंसी गुप्ता, आफरीन इकबाल, तरन्नुम, कृष्णानंद कुमार, विपुल केसरी, राजेश खत्री, मालती कुमारी, और स्कूल के सारे बच्चे उपस्थित थे।