*व्यवहार न्यायालय गुमला में 13-09-2024 तक कुटुंब न्यायालय में लंबित परिवारिक वादों का निपटारा के लिए स्पेशल मेडिएशन ड्राइव आरंभ *

0
86

झारखण्ड /गुमला -झालसा के निर्देशानुसार आज दिनांक 09 सितंबर से लेकर 13 सितंबर 2024 तक कुटुंब न्यायालय में लंबित मुकदमों का निपटारे के लिए स्पेशल मेडिएशन ड्राइव का शुभारंभ प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश गुमला ध्रुव चंद्र मिश्र के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर मेडिएशन ड्राइव का शुरूआत किया गया प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश के साथ प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय ओम प्रकाश भी उपस्थित थे । इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय ने कहा कि यह ड्राइव परिवारिक विवाद जो फैमिली कोर्ट में पेंडिंग है का निपटारा त्वरित गति से करने के लिए किया गया है ताकि पक्षकार मध्यस्था का लाभ उठाकर अपने विवादों का तुरंत निपटारा कर अपना परिवारिक जीवन बिना किसी बाधा के आगे बढ़ा सके । इस मौके प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय ओम प्रकाश ने कहा कि इस विशेष मेडिएशन ड्राइव में जो भी मध्यस्थ हैं वे प्रयास करें की दोनों पक्षों में सुलह हो जाए और यह भी प्रयास किया जाए कि ज्यादा से ज्यादा मामलों का निपटारा हो सके और ज्यादा पक्षकारों को इसका लाभ मिल सके । ड्राइव के शुभारंभ में अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम कुमार लाल गुप्ता, प्रभारी न्यायाधीश प्रतिक राज, लीगल एड डिफेंस काउंसिल के प्रमुख डी एन ओहदार डिप्टी प्रमुख बुदेश्वर गोप, विद्या निधि शर्मा इंदु पांडे, अधिवक्ता संजय साहू , शारदा पांडे, ओम प्रकाश, प्रकाश पांडे ,मनीष कुमार,आदि उपस्थित थे।