बीडीओ ने लिया पूजा पंडाल का जायजा

0
102

बीडीओ ने लिया पूजा पंडाल का जायजा

गिद्धौर(चतरा)। बुधवार को गिद्धौर प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों का प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिनाथ महतो ने जायजा लिया। इस क्रम में सुरक्षा व्यवस्था के साथ पुरुष व महिलाओं के लिए बनाए गए अलग-अलग गलियारी की भी जानकारी लिया। उन्होंने पूजा समिति के सदस्यों को पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा के साथ अग्निशमन यंत्र रखने व सभी पूजा समिति के सदस्यों को बैच निर्गत करने का भी निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के साथ पर्व को हर्षाेल्लास व शांतिपूर्ण मनाने, किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की लोगों से अपील किया। किसी भी तरह की सूचना प्राप्त होने पर थाना व प्रखंड प्रशासन से संपर्क करने की बात कही।