निरंजना नदी से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद

0
162

न्यूज स्केल संवाददाता
हंटरगंज(चतरा)। हंटरगंज थाना क्षेत्र के गढ़ केदली स्थित निरंजना नदी घाट से पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है। थाना प्रभारी मनीष कुमार व एएसआई सुनील दुबे दल बल के साथ गढ़केदली पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया गया है। शव को देखने से प्रतीत होता है कि राखी बंधन के उपरांत इस घटना को कारित किया गया है। क्योंकि मृत के हाथ में रखी बंधा हुआ है। वहीं मृतक पेट, चेहरा, कान और सर पर गंभीर चोट लगी है। इस घटना के बाबत पुलिस फिलहाल कुछ बताने से असमर्थ है। इसके अलावे शव के पहचान व विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर पुलिस जांच कर रही है।