न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। मंगलवार को समहारणालय स्थित सभा कक्ष में आयोजित जनता दरबार में मयुरहंड प्रखंड के ग्राम सोकी निवासी ने उपायुक्त रमेश घोलप से मिल बताया कि वह जन्म से दिव्यांग है, जिससे एक जगह से दूसरे जगह आने-जाने में समस्या होती है। ऐसे में इलेक्ट्रीक ट्राइसाइकिल की आवश्यक्ता है। जिसपर उपायुक्त नें जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को नियम संगत आवेदक को लाभान्वित करने का निर्देश दिया। वहीं दूसरे मामले में हंटरगंज प्रखंड क्षेत्र के लाभुक ने आवेदन के माध्यम से अबुआ आवास की दूसरी किस्त की राशि भुगतान कराने का अनुरोध किया। जिस पर उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी हंटरगंज को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन लाभुकों को प्रथम किस्त भुगतान किया जा चुका है और दूसरे किस्त की राशि का भुगतान किया जाना है। उस मामले में आवश्यक जांच करते हुए नियम संगत द्वितीय किस्त की राशि का भुगतान कराना सुनिश्चित करें। अबुआ आवास योजना झारखण्ड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है इसके किस्त की राशि भुगतान के साथ आवास निर्माण कार्य का मॉनिटरिंग करते हुए कार्य पूर्ण कराएं। अबुआ आवास से संबंधित दूसरे मामले में उन्होने उप विकास आयुक्त को निर्देशित किया कि जो लाभुक अबुआ आवास योजना के लिए पात्रता रखते हैं उन्हे योजना का लाभ मिले। उक्त के अलावे जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि विवाद, अबुआ आवास, पेयजल, दिव्यांगता पेंशन से संबंधित मामला आए। उपायुक्त ने एक-एक कर आमजनों की समस्याओं से जुड़े आवेदनों का अवलोकन कर जल्द से जल्द निष्पादन करने का भरोसा दिया। साथ ही उक्त मौके पर संबंधित पदाधिकारी को शीघ्र मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया। ज्ञात हो की मंगलवार और शुक्रवार को 11 बजे से 1 बजे तक उपायुक्त द्वारा जनता दरबार का आयोजन कर आमजनों की समस्याएं सुन निष्पादन किया जाता है।