Gumala: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्तिक उरांव कालेज में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित

0
186

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्तिक उरांव कालेज में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित

गुमला: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2023 के उपलक्ष में कार्तिक उरांव महाविद्यालय गुमला में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में पुग्गू पंचायत गुमला की मुखिया जेने विभा लकड़ा मौजूद रहीं। कार्यक्रम महिलाओं के सम्मान और महत्व को अस्थाई रूप से समझने के लिए निर्धारित किया गया है। इस दिन के महत्व को समझने के लिए हमें महिलाओं के बारे में सोचना आवश्यक हो गया है, जो अपने जीवन पर्यंत में कुछ विशिष्ट रूप से करती है। महिलाओं का एक अहम अधिकार है उसकी स्वतंत्रता। महिलाओं को अपने जीवन के समग्र निर्माण में सक्षम होना चाहिए और उन्हें आगे बढ़ने की स्वतंत्रता और उनकी व्यक्तिगत शक्ति का समझ होना चाहिए। महिलाओं को समाज में समानता के साथ अपनी जगह समाज में बनाने की अनुमति देनी चाहिए। महिलाएं समाज के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्हें स्वतंत्र रूप से निर्णय लेने की अनुमति देनी चाहिए ताकि वे अपने जीवन के लिए कुछ कर सके। यह बातें मौके पर उपस्थित झारखंड महाविद्यालय विश्वविद्यालय बीएड शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता सह प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ दीपक प्रसाद ने कही। जिसका आग़ाज़ गुरुवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रमाण देते हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य क्लासिकल नृत्य एवं इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का बिंदु रहा फैशन शो, जिसमें महाविद्यालय के एवं शिक्षण प्रशिक्षण संकाय के छात्राओं ने विभिन्न परिधानों का प्रस्तुति करते हुए भाग लिया और अपने फैशन के जलवे मंच पर बिखेरे। जिसमें आकर्षक बिंदु एक प्रशिक्षु शिक्षक सरस्वती कुमारी जो दिव्यांग होने के बावजूद भी उन्होंने फैशन शो के माध्यम से अपने आपको प्रस्तुत किया एक डॉक्टर की भूमिका में। जिसे समाज में कमजोर और हें दृष्टि से देखा जाता है। इस मौके पर महाविद्यालय के सभी छात्रों ने खूब लुफ्त उठाया और होहल्ला के बीच प्रस्तुति चलती रहे। इस दरमियान कॉलेज प्रशासन के सभी पदाधिकारी, प्राध्यापक गण, शिक्षण प्रशिक्षण संकाय के सभी प्राध्यापक गण एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहे जिसमें प्रभारी प्राचार्य एजे खलखो परीक्षा नियंत्रक कुमार वा, डॉ सीमा, डॉ कंचन कुमारी, डॉ दिलीप प्रसाद, डॉ राकेश प्रसाद, डॉ दीपक प्रसाद, प्रो पूनम भगत, प्रो मंती कुमारी, प्रो नीलम प्रतिमा मींज़, प्रो नृपेंद्र कुमार सेठ, प्रो सिलास डहंगा, डॉ शोएब अंसारी, डॉ प्रसनजीत मुखर्जी, डॉ अंशु मिता, डॉ शरबत अफरोज, प्रो संजय कुमार, प्रो संजय भोक्ता, कॉलेज परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे।