धर्म जागरणमंच मंच के तत्वाधान में निकली गई भव्य कलश यात्रा, भारी संख्या में महिलाएं कलश के साथ हुई शामिल
सिमरिया (चतरा)। धर्म जागरण मंच झारखंड के तत्वाधान में सोमवार को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पिरी मंदिर से शुरू हुई और गाजे बाजे के साथ महंनाई नदी तक पहुंची, इस दौरान पूरा वातावरण भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय श्री राम एवं जय भोले बाबा के जयकारों से गुंजायमान होता रहा। आचार्य के द्वारा जल संकल्प करवाया गया, इस इस कार्यक्रम में इचाक, पिरी एवं चौपे पंचायत की महिला एवं पुरुष शामिल थे। बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता जीतन राम ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि इस तरह कार्यक्रम समाज में समरसता फैलाने का काम करता है। उन्होंने आगे कहा कि सावन मास के अंतिम सोमवारी के दिन बाबा भोलेनाथ पर हम सभी लोग जलाभिषेक कर देश एवं समाज की समृद्धि की कामना करते हैं। वही धर्म जागरण मंच के जिला संयोजक सत्येंद्र मिश्रा ने कहा कि लोगों के अपने धर्म के प्रति जागृति पैदा करने को लेकर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ताकि समाज के लोग अपने धर्म को जान पहचान सके एवं किसी के बहकावे में आकर धर्म परिवर्तन ना करें। परियोजना प्रमुख अमित प्रसाद गुप्ता ने कहा कि धर्म जागरण मंच सुदूरगांव में जाकर लोगों को हिंदू धर्म की विशेषताओं के बारे में जानकारी दे रही है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्कृत प्रमुख राजकुमार कुशवाहा, त्रिभुवन, गणेश, सहदेव कुशवाहा, टेक लाल राणा, विशाल कुमार, संदीप ठाकुर, रिंकू कुमार सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल थे।