* छत्तीसगढ़ राज्य में झारखण्ड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में एवं जिला अध्यक्ष चैतू उरांव ने जशपुर में चुनाव प्रचार प्रसार किया*

0
112

झारखण्ड/गुमला- झारखंड प्रदेस के माननीय वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने छत्तीसगढ़ राज्य के जसपुर विधानसभा छेत्र के दर्जनों गांवों का तूफानी दौरा किया एवं कांग्रेस पार्टी के उमीदवार को भारी मत से विजयी दिलाने की अपील किया।साथ हीं कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में दो तिहाई बहुमत से पुनः कोंग्रेस पार्टी की सरकार बन रही है यहां की जनता की रुझान भी कांग्रेस पार्टी के लिए काफी है।डॉ उरांव ने जसपुर विधानसभा के लोदाम में कोंग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आवस्यक रणनिति बतलायी।उसके बाद ग्राम पुतरी चौंरा ,कुलडा, नवाटोली,नेवाड़ टोली,जाम टोली,पतराटोली, धवटाटोली, रतियाटोली गांवों का दौरा कर सैकड़ों ग्रामीणों के साथ बैठक किया। बैठक से पहले ग्रामीणों ने अदिवासी रीति रिवाज से पूरी जोस खरोश से पारंपरिक ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। बैठक को संबोधित करते हुऐ कहा कि कोंग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को वोट देकर भारी बहुमत से जितने की अपील की।कोंग्रेस पार्टी हीं गरीबों, किसान, मजदूर की पार्टी है, गरीब किसान एवं मजदूर का सर्वांगीण विकास कोंग्रेस पार्टी की सरकार में संभव है।इस दौरा कार्यक्रम में उनके साथ गुमला जिला के कॉंग्रेस कार्यकर्ता भी साथ थे। इसमें मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष चैतु उरांव, प्रदेश सचिव अकील रहमान , जिला उपाध्यक्ष मानिक चंद साहू, प्रदेश प्रतिनिधि मुरली मनोहर प्रसाद,संजय दुबे,महासचिव ख़ालिद साह, सेवादल अध्यक्ष कलाम आलम, कोंग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कोंग्रेसी खुदी भगत दुखी,तरुण गोप, जारी प्रखंड बिससूत्री सदस्य मो रिजवान अन्सारी के साथ अन्य कांग्रसी सामिल थे।