जिले के तकनीकी विभाग व नगर परिषद अंतर्गत संचालित योजनाओं की उपायुक्त ने की समीक्षा, संबंधितों को दिये कई आवश्यक दिशा निर्देश

0
181

जिले के तकनीकी विभाग व नगर परिषद अंतर्गत संचालित योजनाओं की उपायुक्त ने की समीक्षा, संबंधितों को दिये कई आवश्यक दिशा निर्देश

चतराः उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में जिला स्तरीय तकनीकी समिति की समीक्षात्मक बैठक गोपनीय कार्यालय कक्ष में गुरुवार को हुई। जिसमें तकनीकी विभागों द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन की समीक्षा करते हुए अपूर्ण योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश उपायुक्त ने दिया। मुख्य रूप से सभी तकनीकी विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं की अबतक की स्थिति एवं लंबित कार्य, पूर्ण कार्य को लेकर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, नगर परिषद, ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल समेत अन्य तकनीकी विभागों की बारी बारी से समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही कहा कि योजनाओं को पूर्ण करने में संवेदकों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है तो वैसे संवेदकों को चिन्हित कर नियमानुसार कार्रवाई करें। भेड़ी फार्म में सुरक्षा के दृष्टिकोरण से सीसीटीवी का अधिष्ठापन समेत अन्य मुलभूत सुविधाएं बहाल करने व जिले के प्रस्तावित पर्यटक स्थलों पर कंक्रीट बेंच डेस्क का निर्माण कराने का निर्देश दिया गया। नगर परिषद के कार्यों की मसीक्षा के क्रम में आरसीसी नाली निर्माण, मोबाइल टॉइलेट, पीसीसी पथ निर्माण, नईकी तालाब में बेंच डेस्क का निर्माण पर पूछे जाने पर कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कार्य प्रगति पर है। इस पर उपायुक्त ने कहा कि तय समय सीमा के अंदर सभी कार्यों को पूर्ण कराएं। उन्होने विनय भारती पार्क के साफ सफाई कराने का निर्देश दिया। साथ ही निर्देशित किया गया कि पशुमेला में डस्टबीन के साथ, साफ-सफाई से संबंधित बोर्ड और यह सुनिश्चित किया जाय कि खिलाड़ियों के लिए बनाएं गए जवाहर लाल नेहरू स्टेडिम में मेला के कारण किसी भी प्रकार की गंदगी न फैले।  बैठक में सिविल सर्जन को त्योहार को देखते हुए निर्देशित किया गया कि सभी स्वास्थ्य केन्द्र, उप केन्द्र के सभी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित करें कि रोस्टर अनुसार अपने केन्द्रों पर उपलब्ध रहें और चिकित्सालय में आने वाले मरीजों की ससमय समुचित इलाज करें। मौके पर डीआरडीए निदेशक अरूण कुमार एक्का, जिला योजना पदाधिकारी शिशिर पंडीत, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बिनिता कुमारी समेत सभी तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता एंव कर्मी उपस्थित थे।