पुनः मानवता हुई शर्मसार, झाड़ी में फेंकी मिली नवजात शिशु, ग्रामीण गोद लेने के लिए तैयार

0
609

न्यूज स्केल डेस्क
कैमूर/बिहार। लाख प्रयाशों के बाबजूद बिहार के कैमूर जिले में एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई है। मिली जानकारी के अनुसार कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के तेंनूआ गांव के बधार की झाड़ी में फेंकी हुई एक नवजात शिशु मिली है। इस सूचना पर आसपास ंके लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं झाड़ी से नवजात बच्ची की मिलने की सूचना पर पहुंचे पंचायत के मुखिया ने झाड़ी से मिली नवजात शिशु को तत्काल स्वास्थ्य जांच के लिए रामगढ़ रेफरल अस्पताल ले गए। वहीं बच्ची का जांच कर रहे रामगढ़ रेफरल अस्पताल के चिकित्सक डॉ. कुमार रवि ने बताया कि तेनुआं गांव में मिले एक न्यू बेबी को ग्रामीणों द्वारा ईलाज के लिए लाया गया। जिसका जांच कर ईलाज किया गया है और इसकी बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया है। फिलहाल प्रशासन और चाइल्ड हेल्प लाइन को भी इसकी सूचना दे दी गई है। जबकि तेनुआ गांव के ग्रामीणों द्वारा झाड़ी से मिली नवजात शिशु को गोद लेने की बात कही जा रही है। फिलहाल शिशु का इलाज किया जा रहा है और शिशु स्वस्थ है, आपको बता दें कि कैमूर जिले में बालिका दिवस मनाया गया है और आज नवजात शिशु झाड़ी में मिली है जो की सरमनाक है।