कार्यकर्ता मिलन समारोह में शामिल हुवे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, किया गया भव्य स्वागत

0
239
कार्यकर्ता मिलन समारोह में शामिल हुवे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, किया गया भव्य स्वागत
टंडवा (चतरा)। बुधवार को टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत चुंदरुधाम के समीप आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे। इसके पूर्व टाउन हॉल में आयोजित लोक जनसुनवाई के दौरान महिला व शिशु चिकित्सक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करने की आवश्यकता पर शीघ्र हीं पहल करने का भरोषा लोगों को दिलाया। दूसरी ओर कार्यकर्ता मिलन समारोह में केरेडारी प्रखंड से कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वाले प्रेमरंजन पासवान ने सिमरिया विधानसभा से चुनाव लड़कर अपना भाग्य आजमाने की इच्छा जाहिर किया। बहरहाल, लोकसभा व विधानसभा चुनाव के तैयारियों को लेकर कई अन्य राजनीतिक पार्टी व प्रत्याशियों की सुगबुगाहट टंडवा में कुछ दिनों से साफ दिखाई देने लगी है। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहु, बड़कागांव विधायिका अंबा प्रसाद समेत सैंकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल थे।