Chatra/Kunda: सीआरपीएफ ने ग्रामीणों के बीच उपयोगी सामग्री का किया वितरण

newsscale
2 Min Read

सीआरपीएफ ने ग्रामीणों के बीच उपयोगी सामग्री का किया वितरण

कुंदा(चतरा)। चतरा जिले के कुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय खुटेर में सामाजिक पुलिसिंग के तहत मंगलवार को शिविर लगाकर रोजमररा में उपयोग आने वाले सामग्री का वितरण ग्रामीणों के बीच किया गया। शिविर में गरीब व जरूरत मंद करीब 200 ग्रामीण व 80 स्कूली बच्चों के बीच कड़ाही, फुटबॉल, बॉलीबॉल, नेट, कौंपी, कलम, पेंसिल का वितरण किया गया। साथ ही लगभग डेढ़ सौ ग्रामीणों का स्वास्थ जांच कर जरुरत के अनुसार दवा दी गई। शिविर में प्रखंड के खुटेर, पचरुखिया, जगरनाथपुर, पचम्बा, धरतीमांडर, लेवाड़, तरदोहर, टिकैतबांध गांव के लोग पहुंचे थे। कमान्डेंट मनोज कुमार के निर्देश पर समन्वय अधिकारी निरीक्षक रामखेलावन राम व उप कमान्डेंट राम भरोसे के संयुक्त नेतृत्व में सीआरपीएफ 190वीं बटालियन द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत लगाये गये इस शिविर में प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार साहू, उपप्रमुख सतेंद्र कुमार गुप्ता, एसआई मुकेश कुमार द्वारा सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर उप कमान्डेंट ने कहा कि पुलिस-पब्लिक के बीच समन्वय बनाने के उद्देश्य से इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किये जाते हैं। शिविर में सीआरपीएफ के रविन्द्र यादव, केदार कुमार, दिनेश प्रताप सिंह, सीएचओ अविनासी, सुशांति टोपनो, सहायक नर्सिंग दीपक कुमार समेत अन्य शामिल थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *