दुर्गापूजा को लेकर विभिन्न थानों में हुई शांति समिति की बैठक आयोजित
चतरा/इटखोरी/कुंदा। मंगलवार को जिले के सिमरिया, गिद्धौर, इटखोरी, पत्थलगड़ा, प्रतापपुर व कुंदा थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई।सिमरिया थाना परिसर में आयोजित बैठक में बीडीओ नीतू सिंह, सीओ धर्मेंद्र कुमार दुबे, थाना प्रभारी विवेक कुमार, प्रमुख, उप प्रमुख, जिप सदस्य देवनंदन साहु, पूर्व जिप सदस्य जयप्रकाश सिंह, विभिन्न पंचायत के मुखिया, सभी राजनीतिक दल के सदस्य सहित काफी संख्या में दोनों समुदाय के लोग शामिल थे। बैठक में सभी पूजा समिति के लोगों से अपने-अपने पंडाल में सीसीटीवी लगाने, अग्निशमन की व्यवस्था करने, 10-10 वॉलिंटियर का नाम और मोबाइल नंबर थाना को देने को कहा। जबकि बस और ऑटो को चौक से दुरी बनाकर खडे करने और दुकानदारो को सडक पर अतिक्रमण नही करने की हिदायत दी गई। वही सीओ श्री दुबे ने कहा कि पूजा के दौरान भारी वाहनों का परिचालन पुरी तरह से तीन दिन तक बंद रखा जायेगा। प्रतापपुर थाने में आयोजित बैठक की अध्यक्षता अंचल अधिकारी नित्यानंद दास एवं बीडीओ अजय दास ने संयुक्त रूप से किया। जबकि संचालन पुलिस इंस्पेक्टर थाना प्रभारी लव कुमार ने किया। पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन कराने को लेकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुवे दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया की सुरक्षा दृष्टिकोन से पूजा पंडालों में आगलगी सहित अन्य आपात स्थितियों से निबटने के लिए पानी, बालू सहित अन्य सामाग्रियों को रखें। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर कार्रवाई की बात कही गई। वहीं गिद्धौर थाना परिसर में दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर हुई शांति समिति की बैठक में शांतिपूर्ण पूजा मनाने का आह्वान किया गया। जबकि सभी पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा के साथ अग्निशमन यंत्र लगाने का निर्देश दिया गया। कहा गया की पूजा में खलल डालने वाले हुड़दंगियों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। बैठक में बीडीओ हरिनाथ महतो, थाना प्रभारी गुलाम सरवर, उपप्रमुख प्रीतम यादव, मुखिया निर्मला देवी आदि उपस्थित थे। पत्थलगड़ा थाना परिसर में आयोजित बैठक में थाना प्रभारी सचिन कुमार दस ने शांतिपूर्ण माहौल में पूजा संपन्न कराने में सभी पूजा समिति और दिनों समुदाय के लोगों को सहयोग करने की अपील की गई। साथ ही अफवाहों से बचने की अपील की। कुन्दा थाना परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता बीडीओ खगेश कुमार व संचालन एसआई मोतीराम देवगम ने किया। बैठक में जनप्रतिनिधी, दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष व सचिव ने हिस्सा लिया। इस दौरान बीडीओ ने शांति पूर्वक दुर्गा पूजा समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल में रात 10 बजे तक ही डीजे बजाए। इसके साथ ही उन्होंने काहा की पूजा समिति को भी इस बात का ख्याल रखना होगा कि पूजा पंडाल में किसी प्रकार का भगदड़ न हो एवं विशेष पार्किंग की व्यवस्था करेंगे।