दुधमुहे बच्चे को जलाने जा रहे मां-बेटे गिरफ्तार
पत्थलगड़ा(चतरा): जिले के पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र अंर्तगत खैरा में एक दुधमुहे बच्चे को जिंदा जलाकर जान से मारने के के प्रयास करने वाले मां-बेटे को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया। गायत्री देवी उर्फ कबूतरी देवी ने बताया है कि वह अपने बेटे को घर के अंदर खाट पर सुलाकर घर के काम में व्यस्त थी, इसी दौरान मेरे पति हेमराज साव व सास मनवा देवी चुपके से दो माह के बच्चे को उठाकर पुराने घर पर ले गए व बच्चे के ऊपर मिट्टी का तेल डाल भी दिए थे, की एक महिला की नजर पड़ गई और वह हल्ला करने लगी, तो ग्रामीण जमा हो गए। इसके बाद दोनों मां-बेटे को धरदबोचा और पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए एएसआई रविंदर सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर दोनो को हिरासत में ले लिया। मौके से बच्चे का कपड़ा, चादर, किरोसिन तेल का डब्बा भी बरामद किया गया है। पुलिस ने गुरुवार को पूछ-ताछ के बाद आरोपी मा-बेटे को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया।ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी दोनों मां बेटे ने मिल कर एक बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी थी। उसमे जेल भी जा चुके हैं। घटना के बाद बच्चे की मां काफी डरी व सहमी हुई है।