झारखण्ड/गुमला–चैनपुर प्रखंड के कौशल विकास केंद्र में आज हिंदी दिवस के अवसर पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर शिशिर कुमार सिंह ने की।इस मौके पर उपस्थित लोगों को उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है मातृभाषा के साथ-साथ यह हमारी राष्ट्रभाषा भी है। हमारी मातृभाषा को बोलने वाले सभी राज्य में निवास करते हैं। हमारे जितने भी सरकारी कार्य होते हैं सभी हिंदी में ही होते हैं वहीं अंचलाधिकारी श्री गौतम कुमार ने कहा हिंदी भाषा की महत्व पर जितना भी प्रकाश डाला जाए वह काम है हमारी इस मातृभाषा की तुलना कोई भाषा नहीं कर सकती यह एक सरल और मधुर भाषा है। प्रखंड जीप सदस्य मेरी लकड़ा ने कहा आज भी हम घर में हिंदी भाषा का ही प्रयोग करते हैं हमारे जितने भी सरकारी गैर सरकारी कार्यालय प्रतिष्ठान विद्यालय महाविद्यालय सभी जगह हिंदी भाषा का प्रयोग होता है। हमें हमेशा ही अपनी मातृभाषा का सम्मान करना चाहिए लिए हम संकल्प लेते हैं कि हम अपनी मातृभाषा का सदा सम्मान करेंगे और अधिक से अधिक अपनी मातृभाषा का प्रयोग करेंगे,।इस मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड के सभी कर्मी सहित शिक्षाविद उपस्थित थे।