झारखण्ड/गुमला -घाघरा प्रखंड के पुटो ग्राम स्थित कार्तिक उरांव आदिवासी बाल विकास विद्यालय में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। शिक्षक दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीआरपीएफ के डीआईजी रविंद्र भगत कल्याणकारी मानव विकास संस्थान के सचिव अनिरुद्ध चौबे व शिक्षक चंद्रनाथ भगत शामिल हुए कार्यक्रम की शुरुआत सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। विद्यालय के बच्चों द्वारा कई सांस्कृतिक नृत्य व गीत प्रस्तुत किए गए ।सीआरपीएफ के डीआईजी रविंद्र भगत ने विद्यालय में पूर्व में दिए गए हॉकी जर्सी जूते सेट जो चोरी कर ली गई थी उसे पुनः दोबारा दो टीमों का जर्सी सेट हॉकी जूता बॉल भेंट किया ताकि बच्चे बेहतर कर सके। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सीआरपीएफ के डीआईजी रविंद्र भगत ने कहा कि आज हम यहां तक जो पहुंचे हैं यह शिक्षक का ही देन है जीवन में शिक्षक को हमेशा सैलूट करने की जरूरत है भगवान से पहले गुरु होते हैं हमें उनका सम्मान हमेशा करना चाहिए। शिक्षक मददगार है गुरु के बिना ज्ञान अंधकार है ज्ञान का कोई अंत नहीं सीखने की कभी उम्र नहीं होती जो ठान लिया है वह बढ़ेगा जो मान लिया है पीछे रहेगा इस बात को सभी बच्चों को समझने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि खेल के क्षेत्र में बच्चे अच्छा कर रहे हैं मुझे सूचना मिली कि आपके विद्यालय में मेरे द्वारा दी गई खेल सामग्री की चोरी कर ली गई है लेकिन आप लोगों का मनोबल ना घटे आप बेहतर करें और बेहतर कर कर अपने गांव प्रखंड राज्य का नाम रोशन करें दो खिलाड़ी राज्य व जिला स्तर पर बेहतर कर पहुंचे हैं मुझे उम्मीद है कि वह बेहतर करेंगे हमारा सहयोग आप लोगों के साथ है। वही कल्याणकारी मानव विकास संस्थान के सचिव अनिरुद्ध चौबे ने भी बच्चों को नशा पान से दूर रहने व शिक्षा के महत्व को समझने की बात कही साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि गुरु का सम्मान सर्वोपरि है गुरु जिंदगी मैं अंधकार को दूर भगाने और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए हमेशा मददगार होते हैं। इसके पूर्व अतिथियों का पारंपरिक रीति रिवाज के साथ स्वागत करते हुए मंच तक लाया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों मैं विद्यालय के प्रधानाध्यपीका रुक्मणी उराव सहित कई शिक्षक शिक्षिका छात्र- छात्र अभिभावक उपस्थित थे