झारखण्ड/गुमला -लायंस क्लब ऑफ, गुमला, ने सेवानिवृत दो शिक्षकों माया देवी राय,भोला दास सम्मानित किया लायंस क्लब गुमला में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया इस अवसर पर सेवानिवृत्ति दो शिक्षकों को क्लब के अध्यक्ष शंकर लाल जाजोदिया एवं सचिव अशोक कुमार जायसवाल तथा सम्मानित लायन सदस्यों के द्वारा अंग वस्त्र एवं श्रीफल देखकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष ने कहा की लायंस क्लब के द्वारा प्रत्येक वर्ष सेवानिवृत्ति दो शिक्षकों को क्लब के द्वारा सम्मानित किया जाता है लायंस क्लब सदैव समाज की सेवा में तत्पर रहता है उन्होंने क्लब के सदस्यों तथा समाज के प्रबुद्ध जनों को इस कार्यक्रम में भागीदारी के लिए आभार व्यक्त किया तत्पश्चात क्लब के सचिव ने कहा की लायंस क्लब एक इंटरनेशनल संस्था है जो मानव सेवा के लिए हमेशा तैयार रहता है चाहे बढ़ हो भूकंप हो या अन्य प्राकृतिक आपदा अथवा मानव संकट लायंस क्लब इंटरनेशनल दुनिया के लगभग 211 देश में फैला हुआ है भारत में क्लबोन की संख्या लगभग 46000 है तथा लगभग 1.4
मिलियन इसके सदस्य हैं,और लायंस क्लब 1917 में शुरुआत की गई थी, इसके पूर्व मंच का संचालन करते हुए महेश प्रसाद गुप्ता के द्वारा शिक्षक सम्मान का उद्देश्य तथा शिक्षकों की महत्ता का उल्लेख किया गया और कहा कि शिक्षक वह गुरु है जो बच्चों को शिक्षा के लिए कुमार की तरह बढ़ता है और अच्छे समाज का अच्छा नागरिक बनता है ऐसा भी कहा जाता है कि मां प्रथम गुरु होती है जो बच्चों को प्रारंभिक और अपेक्षित ज्ञान देकर समाज के लिए तैयार करती है श्री गुप्ता ने दोनों शिक्षकों के सम्मान में उपस्थित सदस्यों के बीच उनका जीवन परिचय कराया तथा उनके सफल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी तत्पश्चात अपने उद्बोधन में सम्मानित दोनों शिक्षकों ने कहा कि लायंस क्लब हम लोगों को इतना सम्मान दिया इसके लिए लायंस क्लब गुमला को धन्यवाद देते हैं तथा आभार प्रकट करते हैं उन्होंने कहा कि क्लब के द्वारा इस तरह का आयोजन समाज तथा देश के लिए काफी सराहनीय कदम है उन्होंने सेवानिवृत्ति शिक्षकों से आग्रह किया की अपना यह जो कार्य है उसे समाज के बच्चों की सेवा में जीवन पर्यंत लगा रहना चाहिए उनका कहना था कि आदमी शरीर से बूढ़ा हो सकता है परंतु मन या क्रम से बूढ़ा कभी नहीं होता है इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के श्री त्रिपाठी जी को भी सम्मानित किया गया,तथा उन्होंने सभा को संबोधित भी किया, कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के उपरांत लायन श्री दामोदर कसेरा के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया
इस कार्यक्रम में लॉयन बनवारी लाल अग्रवाल पवन कुमार अग्रवाल, शशि किरण जायसवाल, रीता कुमारी गुप्ता, मनोरमा गुप्ता, अंबिका लाल गुप्ता, राजलक्ष्मी आनंद ,ओमप्रकाश साहू ,अशोक आनंद, सत्येंद्र गुप्ता, शिव कुमार लाल, रीता लाल, सुरेन्द्र त्रिपाठी, कृष्णा सोनी, आरती सोनी, रविंदर कौर,सूदन सिंह, जयकांत राय,सरिता देवी, कांति देवी, और काफी संख्या में समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।