शिव मंदिर में प्रेमी जोड़े ने की शादी

0
142

शिव मंदिर में प्रेमी जोड़े ने की शादी

गिद्धौर(चतरा)ः प्रेम विवाह में शुभ मुहूर्त व निर्धारित तिथि का होना आवश्यक नही है। ऐसा ही कुछ गिद्धौर प्रखंड के जपुआ शिव मंदिर में बुधवार को हुआ। मिली जानकारी के अनुसार इटखोरी थाना क्षेत्र के पितीज गांव की चांदनी कुमारी एवं गिद्धौर प्रखंड के सिमरातरी निवासी नीतीश कुमार भारती के बीच दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम जब परवान चढ़ा तो प्रेमिका शादी करने की जिद्द पर अड़ गई और प्रेमिका अपने परिजनों की परवाह किए बगैर बुधवार को प्रेमी नीतीश कुमार भारती से विवाह रचाने का फैसला किया, जिसे प्रेमी के परिजनों ने सहज स्वीकार भी किया और देखना क्या था। बगैर शुभ मुहूर्त व बिना लग्न के जपुआ शिव मंदिर में प्रेमी जोडे ने विवाह कर ली। शादी समारोह के दौरान खुशनुमा माहौल में प्रेमी जोड़े ने एक दूसरे का हाथ थामा। बताया जाता है कि चांदनी कुमारी पितीज गांव के ब्यास भुइयां की पुत्री है। जबकि नीतीश सिमरातरी गांव के स्वर्गीय कन्हाई भुइयां का पुत्र है। दोनों ने बिना तिलक दहेज के गांव के महिलाओं की उपस्थिति में विवाह किया।