कैलाश धाम बेला से शिव भक्तों ने निकाली भव्य कावंर यात्रा
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड मुख्यालय स्थित कैलाश धाम बेला परोरीया सेवा समिति द्वारा सावन के अंतिम सोमवार पर पैदल कांवर यात्रा निकाली गई। कांवर यात्रा कैलाश धाम परिसर से शिव भक्तों द्वारा शुभारंभ किया गया जो मां भद्रकाली मंदिर इटखोरी पहुंचा। जहां पूजा अर्चना के बाद मुहाने नदी उत्तर वाहिनी घाट से वैदिक मंत्रोचार के बाद कलश में जल भरकर भक्त पैदल यात्रा कर कैलाश धाम बेला परोरीया पहुंच कर बाबा भोले शंकर का जलाभिषेक किया। कांवर यात्रा में बेला, परोरीया, नजिरगंज, बडगांव, करमा, मंझौली एवं मयूरहंड समेत दर्जनों गांव से सैकड़ों की संख्या में भक्त शामिल थे। भक्तों ने लगभग पंद्रह किलोमीटर पैदल कांवर यात्रा किया। इस दौरान पूरा क्षेत्र जय बाबा भोलेनाथ के जयकारे से गुंजयमान हो उठा। कैलाश धाम सेवा समिति द्वारा श्रावणी महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसे लेकर 30 अगस्त को अखंड हरिकृतन व भंण्डारे का आयोजन किया जाएगा। कांवर यात्रा में विधायक प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया अनिल कुमार सिंह, दयानंद सिंह, मृत्युंजय सिंह, देवकुमार सिंह, राजेंद्र राम, उपेंद्र सिंह, अमित सिंह, कमलेश सिंह, मंगलेश सिंह, केदार ठाकुर, गंदौरी यादव, लक्ष्मी दांगी, जगदीश दांगी, लौकेश दांगी, ऊधो रजक आदि शामिल थे।