WhatsApp Group
Join Now
न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगडा(चतरा)। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत पत्थलगड़ा प्रखंड के गावों से संग्रह की गई पवित्र मिट्टी पंचायत सचिवालयों से प्रखंड कार्यालय कलश के साथ पहुंचाई गई। नावाडीह, बरवाडीह, सिंघानी, नोनगांव व मेराल पंचायत सचिवालयों से गाजे-बाजे के साथ पवित्र मिट्टी को कलशों में बरकार प्रखंड कार्यालय पहुंचाया गया। प्रखण्ड कार्यालय में बीडीओ मोनी कुमारी के नेतृत्व में सभी पंचायतों से आये मिट्टी को एकत्रित कर एक बडे़ कलश में भरकर रखा गया। बीडीओ ने बताया कि इस पवित्र मिट्टी को सम्मान पूर्वक जिला मुख्यालय पहुंचाया जाएगा। इस असर पर मुखिया कुमारी संगीता सिन्हा, राधिका देवी, नीतू देवी, कंचन देवी, बरवाडीह पंसस, विधायक प्रतिनिधि अरविन्द ठाकुर व मेघन दांगी समेत कई उपस्थित थे।








