स्वतंत्रता दिवस पर गुमला मंडल कारा में जेल अदालत का आयोजन, दो बंदी हुए रिहा

0
176

न्यूज स्केल ब्यूरो अजय कुमार शर्मा
गुमला। नालसा एवं झालसा के निर्देशानुसार तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला संजय कुमार चाधरियावी के मार्गदर्शन पर मंडल कारा गुमला में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि एडीजे वन डीसी अवस्थी बंदियों के बीच जागरूकता फैलाते हुए स्वतंत्रता का महत्व पर प्रकाश डाला, बंदियों को उनके अधिकार के संबंध में बताया गया तथा डायन बिसाही जैसे अंधविश्वास कुप्रथा को समाप्त करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। सीजेएम के द्वारा बंदियों को बताया गया कि वे जेल में रहते हुए समय का सदुपयोग अपने व्यवहार को सुधारने में करें ताकि बाहर जाकर एक जिम्मेदार नागरिक बन सकें। मौके पर सचिव, विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा डालसा की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि बंदी गण अपने समस्या जेल अधिवक्ताओं एवं पीएलभी के माध्यम से डालसा में पहुंचा सकते हैं तथा डालसा एक पुल का काम करते हुए उक्त बातों को न्यायालय तक पहुंचा सकती है। उन्होंने कहा भारत का राष्ट्रीय ध्वज भारत के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं का प्रतिरूप है, यह हमारे राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। जेल अदालत में 2 मामले का निष्पादन करते हुए 2 बंदी स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर रिहा किए गए। जेल अदालत में एडीजे वन, सीजीएम, सचिव विधिक सेवा प्राधिकार, जेल सुपरिटेंडेंट, पैनल लॉयर प्रकाश कुमार तथा मनीष कुमार डीएलएसए कर्मी उपस्थित थे।