स्वतंत्रता दिवस पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों, विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित 

Anita Kumari
2 Min Read

लोहरदगा। स्वतंत्रता दिवस-2023 के अवसर पर बीएस कॉलेज स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि डॉ रामेश्वर उराँव, मंत्री, योजना-सह-वित्त विभाग, वाणिज्यकर विभाग, खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखंड, रांची द्वारा इस वर्ष 10वीं (जैक, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड) के टॉपर और 12वीं की परीक्षा में जैक बोर्ड, सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड में कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय के टॉपर को शील्ड, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस वर्ष खेल कर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को स्मृति चिह्न, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसमें 01 अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले 01 खिलाड़ी, साइक्लिंग के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त करने वाले 01 खिलाड़ी, राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त करने वाले 02 खिलाड़ी, राष्ट्रीय खोखो प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त करने वाले 01 खिलाड़ी और थाईलैंड में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त करने वाले 07 कराटे खिलाड़ी शामिल हैं।

परेड के लिए दिया गया सम्मान

आज के कार्यक्रम में बेस्ट परेड के लिए प्रथम पुरस्कार जिला पुलिस बल पुरुष, द्वितीय पुरस्कार जिला पुलिस बल महिला बटालियन और तृतीय पुरस्कार लूथरन उच्च विद्यालय की गाईड समूह को दिया गया। मौके पर राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार, सीआरपीएफ कमांडेंट राहुल कुमार, डीएफओ अरविंद कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी, उप विकास आयुक्त समीरा एस०, अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव, सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारीगण, जन प्रतिनिधिगण, अन्य आमंत्रित गणमान्य व बड़ी संख्या में आम लोग उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *