महिला महाविद्यालय बरही में वन महोत्सव 2023 का आयोजन, मंत्री रामेश्वर उरांव, रास सांसद धीरज साहू समेत अन्य अतिथियों ने पौधरोपण कर दिया संदेश 

Anita Kumari
2 Min Read
महाविद्यालय प्रांगण में लगभग 50 फलदार और इमारती पौधे लगाए गए
लोहरदगा। वन प्रमंडल लोहरदगा के तत्वाधान में महिला महाविद्यालय बरही में वन महोत्सव 2023 का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव एवं विशिष्ठ अतिथि राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू उपस्थित थे। कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय प्रांगण में लगभग 50 फलदार और इमारती पौधे मुख्य अतिथि, पदाधिकारियो एवं ग्रामीणों द्वारा लगाए गए। कार्यक्रम की शुरुवात महाविद्यालय की छात्राओ के द्वारा स्वागत गान कर किया गया एवं ग्रामीणों के द्वारा नृत्य प्रस्तुत कर किया गया। इस मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी लोहरदगा द्वारा सभी ग्रामीणों और छात्रों को वन का महत्व एवं वन को बचाने हेतु अपील किया गया साथ ही उनके द्वारा पर्यावरण को बचाने हेतु सभी लोगो को जगरूप होने हेतु बोला गया। साथ ही मेरी लाइफ मिशन के तहत सभी ग्रामीणों को ऊर्जा के स्रोतों को बचा कर उसका सही उपयोग करने के लिए बोला गया।मुख्य अतिथि द्वारा वन एवं पर्यावरण के लिए ग्रामीणों को विशेष रूप से ध्यान देने एवं ग्रामीणों से ही जंगल का बचाव संभव होगा इस पर अमल करने हेतु बोला गया।विशिष्ठ अतिथि महोदय द्वारा वन पर्यावरण में हो रहे बदलाव हेतु सभी को वृक्ष लगाने एवं उनका संरक्षण के लिए विशेष रूप से ध्यान देने की अपील की गई। इस कार्यक्रम में लोहरदगा उपायुक्त वाघमारे प्रसाद कृष्ण, पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद लाल, वन विभाग के रेंजर अरुण कुमार, वनपाल जया उरांव, वनरक्षी प्रदीप कुमार, चंद्रशेखर महतो, रवि विमल मिंज, नवनीत कुमार, नवीन कुमार, राजेन्द्र उरांव, किशोर नंद कुमार, गौतम राम,ऋषि कुमार, महावीर उरांव, सुमित लकड़ा, रमेश भगत, प्रवीण भगत, अनिता लकड़ा, सरिता खाखा, शुभम कुमारी, कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता, भारी संख्या में ग्रामीण और छात्र उपस्थित थे।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *