मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम का पौधारोपण कर किया गया शुभारंभ

0
164

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। मेरी मिट्टी-मेरा देश कार्यक्रम के तहत गुरुवार को गिद्धौर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कार्यक्रम की शुरुआत पौधारोपण कर की गई। कार्यक्रम के तहत पहले दिन पवित्र कलश में एक-एक मुट्ठी मिट्टी एकत्रित की गई और पौधारोपण अभियान को सफल बनाने पर चर्चा की गई। ज्ञात हो कि प्रखंड प्रशासन व वन विभाग द्वारा गांवों में पौधे लगाए जायेंगे। प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत प्रखंड के ग्राम पंचायत में कम से कम 75 पौधे लगाए जाएंगे। साथ ही लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित किया जाएगा। प्रखंड के मंझगांवां, बारिसाखी, गिद्धौर, पहरा, बरियातू व द्वारी पंचायत में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। बताया गया कि यह कार्यक्रम 15 अगस्त तक संचालित होगा। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों व आम अवाम लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत करना है। कार्यक्रम में मुखिया बेबी देवी, डेगन गंझू, रोजगार सेवक निर्मल दांगी, शालनी भारती, मुकेश कुमार साव सहित प्रबुद्ध लोग मौजुद थे।