न्यूज स्केल संवाददाता
हंटरगंज(चतरा): हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत पाण्डेयपुरा मुख्य बाजार क्षेत्र मेें निवास करने वाले लोग इन दिनों लो वोल्टेज विद्युत आपूर्ति की समस्या से जूझा रहे हैं। बाजरा का कोई क्षेत्र ऐसा नहीं है, जहां के लोग इस संकट से न जूझ रहे हों। हालत यह है कि बिजली आपूर्ति रहने के दौरान भी उसका पूरा लाभ उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहा है। इससे न सिर्फ घरेलू उपभोक्ता जूझ रहे हैं, वरन विभिन्न प्रतिष्ठानों पर भी गतिरोध उत्पन्न हो रहा है। लोगो को कहना है कि फिलहाल एक ही ट्रांसफार्मर से लगभग दो सौ घर में लोड है, जिससे लो वोल्टेज कि समस्या लगी रहती है। मोटर आदि न चल पाने के कारण पेयजल का संकट अलग से गहरा रहा है। रिकॉर्ड विद्युत कटौती व व्यवधान के बीच लो वोल्टेज का संकट उपभोक्ताओं को दोहरी चोट पहुंचा रहा है। उपभोक्ताओं ने लगातार कटौती व लो वोल्टेज की स्थिति पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि जल्द ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जाए या एक और बजार में नए ट्रांसफार्मर लगाया जाए।
लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे उपभोक्ता…
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








