ट्रक की टक्‍कर के बाद कार में लगी आग और बीच सड़क पर एक ही परिवार के चार लोग जिंदा जल गए

newsscale
3 Min Read

न्यूज स्केल सोशल डेस्क
नई दिल्‍ली। मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में तेज रफ्तार कार और ट्रक के बीच हुए टक्‍कर के बाद कार में आग लग गई। जिसके बाद बीच सड़क पर ही कार में सवार एक ही परिवार के चार लोगों की झुलसने से मौत हो गई। मिली जाननकारी के अनुसार घटना सहारपुर के मनिहारन क्षेत्र के चुनैहटी की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार बड़ी मस्कत के बाद कार के दरवाजे काटकर बुरी तरह से जले शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस द्वारा मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी देने के साथ चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि सहारनपुर जिले के थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के चुनैहटी फ्लाईओवर पर एक ही तरफ से चल रहे एक ट्रक ने एक कार को ओवरटेक करते हुए टक्कर मार दी। जिससे कार में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। वहीं कार में सेंट्रल लॉकिंग होने के कारण उसके दरवाजे खुल नहीं पाए और उसमें सवार चार व्यक्तियों की झुलसकर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कार में आग लगी के चलते राजमार्ग पर दोनों ओर यातायात रुक गया जिससे लंबी जाम लग गयी। श्री मांगलिक ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार के दरवाजे काटकर शवों को बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान उमेश गोयल 70 वर्ष, उनकी पत्नी सुनीता गोयल 65 वर्ष, अमरीश जिंदल 55 वर्ष और उनकी पत्नी गीता जिंदल 50 वर्ष निवासी ज्वालापुर, हरिद्वार के रूप में हुई है। आगे बताया गया है कि मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। ज्ञात हो कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ वहां दूसरी सड़क बंद होने की वजह से एक ही सड़क पर दोनों ओर के वाहनों का आवागमन चल रहा था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *