
न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा): गुरुवार को आम्रपाली-चंद्रगुप्त परियोजना क्षेत्र में 16 जून से 30 जून तक चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतिम दिन महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने और भी व्यापक अभियान चलाने का एलान किया। इसके तहत कर्मियों के बीच स्वास्थ्य व स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधारोपण, कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने समेत अन्य विषयों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाने व इसपर व्यापक कार्य करने के निर्देश दिए। इसके साथ हीं श्री सिंह ने विस्थापित-प्रभावित क्षेत्रों में व्यापक तौर पर पौधारोपण करने के उद्देश्य से उनके द्वारा ग्रामीणों के बीच कई फलदार पौधौं का वितरण किया गया।