न्यूज स्केल संवाददाता प्रतापपुर (चतरा)। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अभियान चलाकर लंबे समय से फरार चल रहे 7 फरार लाल वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद सोमवार को जेल भेज दिया। सभी की गिरफ्तारी थाना प्रभारी लव कुमार के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाकर की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि बस बूटा के रहने वाला फागुनी महतो, कैल महतो, श्रवण महतो, टेटरवार निवासी अशोक यादव, बरवाकोचवा निवासी कोलेश्वर यादव और महूगांई निवासी विजय भारती विभिन्न कांडों के नामजद अभियुक्त हैं और पिछले 10-15 सालों से फरार चल रहे थे। जिस कारण यह लाल वारंटी की श्रेणी में आ गए थे। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी। छापामारी दल में सब इंस्पेक्टर सत्यवान कुंभकार, सब इंस्पेक्टर जितेंद्र उरांव, सब इंस्पेक्टर अखिलेश यादव, एएसआई वीरेंद्र तिवारी, अनिल कुमार सिंह एवं ससस्त्र बल के जवान शामिल थे।