आपसी रंजिश में युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या…

newsscale
3 Min Read

न्यूज स्केल संवाददात
कुंदा(चतरा): जिले के अति उग्रवाद प्रभावीत कुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत भौरुडीह गांव के युवक की पीट-पीटकर व गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। युवक की पहचान भौरुडीह गांव निवासी लखन यादव के 18 वर्षीय पुत्र नंदकिशोर यादव के रूप में की गई है। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगे की कारवाई शुरू कर दी है। इधर परिजनों का आरोप है की गांव के ही युवको ने पहले बेरहमी से पिट-पिट कर अधमरा कर दिया उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी है और गांव के पास एक घर में शव को साक्ष्य छुपाने के लिए फेक दिया। मृतक के पिता ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग करते हुए बताया है की रविवार शाम को नन्दकिशोर पास के गांव में तिलक समारोह में शामिल होने गया था। जब घर नही लौटा तो परिजन खोज बिन में जुट गए, लेकिन नही मिला। नंदकिशोर के शव को गोतिया के बन रहे घर में फेक दिया गया था। इसकी जानकारी तब हुई जब एक महिला दियाबाति अपने घर पर करने आई, देखी की शव पड़ा हुआ है, महिला इसकी जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद परिजनों ने कुंदा थाने को सूचना दिया। परिजनों का अरोप है कि गांव के ही चार लोगों के द्वारा पूर्व में धमकी दिया गया था की नंदकिशोर को जान से मार देगें और उपरोक्त सभी ने मिलकर 4 जून 2023 की रात में मेरे पुत्र नन्दकिशोर की हत्या कर दी। साथ ही आरोप लगाया गया है कि गांव के ही एक व्यक्ती द्वारा घटना में शामिल लोगों को बोला गया था की उसको जान से मार दो हम थाना पुलिस समझ लेगे और इसके बहकावे पर ही घटना को अंजाम दिया गया। दिए गए लिखित आवेदन में बताया गया है की तारो यादव पिता स्वर्गीय हरदेव यादव द्वारा धमकी दिया गया था की पूरे खनदान को खत्म कर देगें। दुसरी ओर शव को पोस्टपार्टम कराने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी कौशल किशोर कुमार ने बताया की मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों के धर पकड़ को लेकर छापामारी की जा रही है। जल्द सभी को गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया जायगा। आगे श्री सिंह ने बताया कि हत्या के कारण आपसी रंजिश या प्रेम प्रसंग दोनों स्थिति की जांच की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *