आपको भी देना है अपने पार्टनर को टेडी बियर, यहां से खरीदें सस्ते दामों में आकर्षक कलेक्शन

newsscale
2 Min Read

 

हजारीबाग: वेलेंटाइन वीक में लोग अपने पार्टनर को गिफ्ट देते हैं. हलांकि इस दौरान प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे को अधिकतर तोहफे देते हैं. टेडी बियर हजारीबाग के रांची बस स्टैंड के समीप सड़क किनारे स्टॉल लगाकर बेचा जा रहा है. यहां टेडी बेयर की कीमत 150 रुपये से की शुरुआत होती है और 2,200 रुपये तक का टेडी बियर उपलब्ध है.

सड़क किनारे टेडी बियर बेच रही लक्ष्मी कुमारी कहती है कि हमलोग उत्तर प्रदेश के लखनऊ से हजारीबाग व्यापार के लिए आए हैं. यूं तो सालों पर यहां टेडी बियर बेचते हैं. लेकिन वैलेंटाइन वीक पर खास तौर पर इसकी कलेक्शन रखी जाती है. हजारीबाग में टेडी बियर बनाने का संसाधन नहीं है. जिसके कारण उत्तर प्रदेश के लखनऊ से बना बनाया टेडी बियर ट्रांसपोर्टिंग के जरिए यहां लाकर बेचते हैं.

वैलेंटाइन डे को लेकर बढ़ जाती है बिक्री

सड़क किनारे लगे टेडी बियर के स्टॉल में हाथी, घोड़ा, बेबी, छोटे नन्हे मुन्ने बच्चे, हिरण व बाघ सहित अन्य तरह के टेडी बियर उपलब्ध है. इसके अलावा वैलेंटाइन वीक को देखते हुए सॉफ्ट टॉयज भी बेचे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि आम तौर पर रोजाना 4 से 5 टेडी वियर बिक जाते हैं. लेकिन वैलेंटाइन डे को देखते के नजदीक आने के बाद 20 से 25 टेडी बियर की बिक्री हो जाती है. इस दौरान अच्छी खासी आमदनी हो जाती है.

बता दें कि वैलेंटाइन वीक प्रेमी जोड़ों के लिए खास होता है. इसे प्रेमी जोड़े त्योहार की तरह मनाते हैं. 7 फरवरी से 14 फरवरी तक चलने वाले वैलेंटाइन वीक की तैयारी अभी से शुरू हो गई है. प्रेमी जोड़ों से लेकर दुकानदार तक इसकी तैयारी में जुट गए हैं.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *