न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा): गुरुवार को पत्थलगड़ा प्रखंड अंतर्गत बरवाडीह पंचायत सचिवालय में रोजगार दिवस सह मनरेगा दिवस मनाया गया। जिसका नेतृत्व पंचायत के मुखिया संदीप कुमार ससुमन ने किया। इस अवसर पर मुखिया ने कहा कि मनरेगा में किसी भी प्रकार से मनमानी बरदास्त नहीं किया जाएगा। रोजगार सेवक ईमदारीपूर्वक कार्य करें और मनरेेगा मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने का काम करें। साथ ही योजनाओं के स्थल निरीक्षण करने के साथ जरुरतमंदों को मनरेगा मजदूर कार्ड बनाने की बात कही। कार्यक्रम में मुखिया के साथ रोजगार सेवक जितेंद्र कुमार गुप्ता, स्वयंसेवक रंजीत कुमार, पंचायत सचिव लखन प्रसाद, प्रज्ञा केंद्र संचालक राजू दांगी, देवकी दांगी, कृषक मित्र राजकुमार दांगी, जानकी दांगी, तिलेश्वर दांगी, कमलेश सिंह, मुशाफिर राणा, दिनेश सिंह एवं मनरेगा लाभुक उपस्थित थे।
मुखिया के नेतृत्व में रोजगार दिवस का हुआ आयोजन
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








