चतरा। स्वस्थ नारी, सशख्त परिवार कार्यक्रम के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रत्येक दिन सदर अस्पताल में दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान सभी प्रकार की दिव्यांगता की जांच की जाएगी। शिविर के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की गई है। जो सुबह के 10 बजे से लेकर दोपहर के एक बजे तक उपलब्ध होंगे। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि जांच के बाद चिन्हित और दिव्यांगता की पात्रता रखने वालों को प्रमाण पत्र का वितरण संबंधित स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारियों के माध्यम से सुनिश्चित कराया जाएगा।