गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बरियातु पंचायत निवासी राजेश भुइंया की पत्नी लखिया देवी ने डायन बिषाही को लेकर थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है। थाने में दिए गए आवेदन में अपने ही चचेरा देवर, भैंसूर समेत अन्य पर डायन बिसाही तथा घर ध्वस्त कर देने का आरोप लगाया गया है। आवेदन बुधवार को थाना में देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में कहा गया है कि गांव के ही सोनमतिया देवी, ललन भुइंया, विशेश्वर भुइंया, यशोदा देवी, तोता देवी सभी मिलकर सुबह घर को कोडी कुदाल से ध्वस्त करते हुए चूल्हा चौकी समेत अन्य सामग्री भी तहस-नस कर एि। साथ ही अभद्र अभद्र गाली गलौज करते हुए डायन बिसाही कह कर मारने की धमकी दे रहे हैं। डरे सहमे हम सब परिवार थाना पहुंच न्याय की गुहार लगा रहे हैं।