दूल्हा-दुल्हन ले रहे थे फेरे, तो दूसरी तरफ जल रहा था घर…

newsscale
3 Min Read

नवविवाहित जोड़े का जले घर में ही हुआ स्वागत…

न्यूज स्केल संवाददाता

चतरा/टंडवाः एक तरफ दूल्हा-दुल्हन सात फेरे ले रहे थे, तो दूसरी तरफ जल रहा था घर। यह वाक्या चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलियाडीह पंचायत के असनालेबड़ गांव में हुआ। दरअसल गांव के इंद्रदेव यादव के दो बेटे रंजीत और संजीत यादव की शादी को लेकर लातेहार जिला अंतर्गत मां नगर भगवती मंदिर में बुधवार देर शाम घर-परिवार के सभी लोग बारात लेकर मां नगर भगवती मंदिर परिसर पहुंचे थे। इस दौरान घर के देखरेख के लिए एक बड़ा भाई जितेंद्र यादव घर पर ही था। वहां पहुंचने पर जैसे ही शादी के लिए नए जोड़े ने सात फेरे लेना शुरू किया, वैसे ही गांव के ग्रामीणों के द्वारा फोन कर घर में आग लगने की सूचना दी गई। जिसके बाद शादी छोड़ आधे से अधिक बाराती आनन-फानन में घर पहुंचे। जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने 3 गाड़ियों के सहारे आग को बुझाने का काम शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद आग की लपटों से एक घर को बचा लिया गया। वही दो घर जलकर पूरी तरह नष्ट हो गए। इस अगलगी की घटना में जो घर जले उनमें इंद्रदेव यादव और उसके भाई दशरथ यादव का घर शामिल है। घटना में शादी-विवाह के दौरान उपयोग के लिए लाया गया टेंट का सामान, गहने, नकदी और एक मोटरसाइकिल सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। स्थिति ऐसी हो गई कि नई नवेली दुल्हन को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार उसी जले हुए घर में परक्षण कर उतारा गया और घर में द्वार भी लगाया गया। हालांकि फिलहाल उनके रहने की व्यवस्था पड़ोसी के यहां की गई है। दुसरी ओर घर के जलने और नवविवाहित दुल्हनो को जले हुए घर में परछन और द्वार लगाने की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है। वहीं फिलहाल पीड़ित परिवार सरकार से रहने और खाने की व्यवस्था कराने की गुहार लगाई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *