कुंदा (चतरा)। राशि भुगतान के अभाव में जिले के कुंदा प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना और अबुवा आवास योजना का निर्माण कार्य लगभग तीन महीने से अधूरा पड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुसरे व तीसरे किश्त की राशि का भुगतान ना होने के कारण लगभग सैकड़ो लाभुको का आवास निर्माण कार्य रुक गया है, जिससे लाभुकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही इससे प्रतीक्षा कर रहे लोगों को भी आवास मिलने में विलम्ब हो रहा है और प्रतीक्षा सूची बने लाभुकों को समय पर आवास नहीं मिल पा रहा है। जबकी कई पूर्ण आवास में भी अंतिम किश्त की राशि लाभुकों को नहीं मिल पाया है। जिसके कारण समाग्री को लेकर लाभुक दुकानदार के कर्जदार बने हुए हैं। लाभुकों ने उपायुक्त से निवेदन किया है कि जल्द आवास की राशि का भुगतान कराई जाय।