टंडवा (चतरा)। पिछले दिनों रविवार को टंडवा प्रखंड अंतर्गत खद्यैया में सुखे नदी में अचानक आए बाढ़ के तेज धार में मोटरसाइकिल धोने के दौरान बहे बालूमाथ थाना क्षेत्र के 30 वर्षीय संजू दास का शव 48 घंटे के बाद मंगलवार को नदी से बरामद कर लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक टंडवा थाना क्षेत्र के खद्यैया निवासी सुगन राम का दामाद था। मृतक अपने साला के साथ मोटरसाइकिल धोने के लिए नदी पहुंचा था, जहां अचानक आए बाढ़ में दोनों बह गये थे। वहीं ग्रामीणों के सक्रियता से 30 वर्षीय चंदो राम को लगभग एक सौ मीटर दूर बह जाने के बाद बेहोशी की स्थिति में नदी से तत्काल निकाल लिया गया था। जो उपचार कराने के बाद खतरे से बाहर बताया जा रहा है। जबकि लापता संजू दास पिछले 48 घंटे से लगातार खोजबीन के बाद मृत अवस्था में बरामद करने में लोगों ने सफलता पाई। घटना के बाद परिजनों में गहरा मातम छाया है। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।