एक ही चीते पर मिला किशोर और किशोरी का अधजला शव, इलाके में सनसनी…

newsscale
3 Min Read

ऑनर किलिंग या कुछ और जांच में जुटी पुलिस

मोतिहारीः बिहार राज्य के मोतिहारी जिला अंतर्गत सुगौली थाना क्षेत्र में सिकरहना नदी के किनारे से एक ही चिता से एक किशोर और एक किशोरी का अधजला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। प्रेम प्रसंग में दोनों की ऑनर किलिंग की आशंका जतायी जा रही है। हालांकि,किशोर के परिजन इस तरह के किसी तरह के आशंका को खारिज कर रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच चिता से दोनो का शव बरामद किया। दोनो शव लगभग 75 प्रतिशत जलने की बात बतायी जा रही है। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। घटना सुगौली थाना क्षेत्र के माली डुमरी गांव की है। मृतक किशोर मुस्कान कुमार और किशोरी विनिता कुमारी इसी गांव के रहने वाले थे। प्रभारी सदर डीएसपी आईपीएस राज ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऑनर किलिंग का मामला लगता है। मृत किशोर मुस्कान कुमार की चाची शकुंतला देवी ने बताया कि गांव के ब्रह्म स्थान के पास नाच हो रहा था और नाच को देखने मुस्कान कुमार गया था। दोनों का गला रेतकर हत्या किया गया है। दोनो के बीच में क्या था, यह नहीं मालूम है और लड़की बोल रही थी कि लड़का से कोई संबंध नहीं है। फिर भी पहले लड़की को मारा फिर मुस्कान का गला रेत दिया। रात में हीं पता चला कि मुस्कान का गला रेतकर हत्या कर दिया गया है और उसका शव जलाया जा रहा है, तो वहां जाने पर लड़की के घरवालों ने खदेड़ दिया। उसके बाद पुलिस को सूचना देकर पुलिस के साथ पहुंचने पर चिता से शव निकाला गया।

प्रथम दृष्टया ऑनर किलिंग का मामलाः आईपीएस

डीएसपी सदर सह आईपीएस राज ने के अनुसार प्रथम दृष्टया ऑनर किलिंग का मामला लगता है। लड़की की मां को पूछताछ के लिए थाना पर डिटेन किया गया है। लड़की के परिवार के अन्य सदस्य घर छोड़कर फरार हैं। घटना के विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है। घटना में शामिल लोगों को चिन्हीत कर कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *