बारात में मनचाहा भोजपुरी गाना नहीं बजा तो जमकर हुई मारपीट, एक की मौत, तीन गंभीर…

0
1302

जांच में जुटी पुलिस, गांव में तनाव

न्यूज स्केल
नवादा/पटना। बिहार के नवादा जिला अंतर्गत रजौली थाना क्षेत्र के उस्मान गांव में शुक्रवार की देर रात्रि बारात में मनचाहा भोजपुरी गाना नहीं बजाने को लेकर जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मिलील जानकारी के अनुसार नवादा जिले के ही हिसुआ थाना क्षेत्र के धनवा गांव से आई बारात में डीजे बज रहा था। इसी क्रम में उस्मान गांव के कुछ लोग मनपसंद गाना बजाने की फरमाइश करने लगे, तभी बाराती और शराती के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई। देखते ही देखते पूरा विवाह कार्यक्रम रण क्षेत्र में तब्दील हो गया। मारपीट के दौरान उस्मान गांव के बैजनाथ यादव के 30 वर्षीय पुत्र अरविंद यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि मारपीट में विजय यादव की 40 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी, धर्मेंद्र यादव और रंजन कुमार गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष सहरोज अख्तर दल-बल के साथ गांव पहुंच बड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया। शनिवार सुबह एसडीपीओ रजौली पंकज कुमार दल बल के साथ गांव पहुंच कर पूरे मामले की जांच शुरू की। उसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है कि रजौली थाना क्षेत्र के उस्मान गांव के लालमणि यादव की पुत्री सुषमा कुमारी की शादी हिसुआ थाना क्षेत्र के धनवान गांव के कैलाश यादव के पुत्र राजेश यादव से तय हुई थी। शुक्रवार रात्रि बरात आई थी। नाश्ता-पानी के बाद बारात मिलन की तैयारी हुई, डीजे पर भोजपुरी गाना बज रहा था, तभी गांव के अरविंद यादव बरात के पास पहुंचा और मनपसंद गाना बजाने की फरमाइश करने लगा। जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि मारपीट में किसी की मौत हो जाएगी। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है। किसी तरह से आनन-फानन में शादी हुई और जल्दी-जल्दी विदाई कराई गई। घटना के बाद से गांव में तनावपूर्ण माहौल है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एसडीपीओ पंकज कुमार ने कहा कि पूरे गांव से इस घटना को लेकर पुलिस को किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गई थी। घटना के संबंध में स्थानीय दफादार से सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच शुरु की है। घटना काफी दुखद है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।