बारिश से घर गिरने का सिलसिला जारी
कुंदा (चतरा)। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई गरीब परिवारों के घर क्षतिग्रस्त और कई ध्वस्त हो गए हैं। मंगलवार को हुई बारिश के कारण कुंदा प्रखंड अंतर्गत मांझीपारा गांव निवासी विधवा सोमारी देवी का घर क्षतिग्रस्त हो गया है। पीड़ित ने बताया कि घर क्षतिग्रस्त होने से उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है। ताकि अपने घर की मरम्मत करवा सके।
बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत मक्का बीज का वितरण
कुंदा(चतरा)। कुंदा प्रखंड क्षेत्र के कुंदा पंचायत अंतर्गत बैरियाचक गांव में बुधवार को मक्का बीज वितरण किया गया। बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत पच्चीस किसानों के बीच सौ किलो ग्राम मक्का बीज का वितरण किया गया। वितरण उपमुखिया अमलेश भारती, बीटीएम कुमार इंद्रजीत शेखर एवं एटीएम जयंत कुमार के उपस्थिति में किया गया। बीटीएम ने बताया की बीज वितरण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को उन्नत एवं आधुनिक किस्म के बीज उपलब्ध कराना है। जिससे खेती की उत्पादकता में वृद्धि हो और क्षेत्रीय कृषि को मजबूती मिले। वितरण कार्यक्रम में वार्ड सदस्य रविशंकर वर्मा समेत दर्जनों किसान मौजूद थे