कुंदा/प्रतापपुर(चतरा)। जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऊपर बरहे में एक महिला और उसके जेठ के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। फुलवा देवी और उनके जेठ नरेश गंझु ने आरोप लगाया है कि हेठ बरहे निवासी विफन गंझु, रोहन गंझु और जगन गंझु ने उन पर डायन-भूत का आरोप लगाकर मारपीट की है। मामले की वजह बताते हुए दोनो ने बताया कि हेठ बरहे निवासी मनोज गंझु के लगभग छः वर्षीय बच्ची को मंगलवार की रात्रि विषैले सांप ने डंस लिया था। इसके बावजूद भी बच्ची को अस्पताल नहीं ले जाकर झाड़-फूंक और ओझा-गुणी के फेर में पूरी रात बिता दिया। जिससे बुधवार लगभग 10 बजे के आसपास बच्ची की मृत्यु हो गई। मृत्यु के बाद लोगों ने हम दोनों को डायन भूत का अरोप लगाते हुए मारपीट की और जान से मार देने की भी धमकी दी है। पीड़ितों ने थाना में लिखित आवेदन देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वही मामले में थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने कहा कि मामले में दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।