
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड में ईद व रामनवमी महापर्व में शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन द्वारा ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। इसके लिए शनिवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में ड्रोन कैमरा से संवेदनशील जगहों का जायजा लिया गया। थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में ड्रोन कैमरे के माध्यम से क्षेत्र का जायजा लिया जा रहा है। गिद्धौर, बरटा, गांगपुर, दुवारी आदि गांवों में ड्रोन कैमरे के माध्यम से निरीक्षण किया जा रहा है ताकि सुरक्षा व्यवस्था बरकरार रहे और दोनों महापर्व शांति और सौहार्दपूर्ण मनाया जा सके। इस दौरान पुलिस अवर निरीक्षक रंजय कुमार सिंह व अन्य पुलिस कर्मी आदि शामिल थे।