रामनवमी पूजा झांकी हेठटोला के अध्यक्ष मुकुटधारी दांगी व उपर मुहल्ला के अध्यक्ष बने मुकेश

0
176

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में रामनवमी मेला को लेकर सारी तैयारी प्रारंभ कर दी गई। ज्ञात हो कि मुख्यालय से दर्जनों झांकी प्रस्तुत की जाती है। इसके लिए सोमवार को गिद्धौर के हेठटोला में एक बैठक की गई, जिसमें सर्वसमिति से हेठ टोला से झांकी प्रस्तुति को लेकर अध्यक्ष मुकुटधारी दांगी को चुना गया। वहीं सचिव संजय कुमार दांगी, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार मौर्य, उपाध्यक्ष विजय भारती, सहसचिव आनंद कुमार, उपाध्यक्ष दशरथ कुमार दांगी, देवकांत कुमार व सह कोषाध्यक्ष पिंटू कुमार को मनोनीत किया गया। बताया गया की इनके नेतृत्व में 2025 में जबरदस्त झांकी प्रस्तुत की जाएगी। वहीं गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय के उपर मुहल्ला स्थित सूर्य मंदिर परिसर में रामनवमी त्योहार को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई। जिसमें ग्रामीणों ने झांकी प्रस्तुति करने का निर्णय लेते हुए, झांकी प्रस्तुति को लेकर संचालन समिति का गठन किरते हुए सर्वसमिति से मुकेश कुमार दांगी को दूसरी बार अध्यक्ष बनाया गया। बैठक में भास्कर स्वालंबन क्लब के अध्यक्ष मुकेश कुमार, शिक्षक अनिल कुमार, राजेश कुशवाहा, शिक्षक श्यामसुंदर दांगी, विकास कुमार, विक्की कुमार व संटु कुमार आदि मौजूद थे।