
चतरा। विकास कार्य के आड़ में सरकारी राशि के हेराफेरी का प्रत्यक्ष उदाहरण चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत तिलहेत पंचायत के एकतारा में कराया गया चबूतरा निर्माण है। संवेदक ने चबूतरा निर्माण की आड़ में विधायक मद की राशि का दुरुपयोग किया है। जिसके विरोध में ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने विरोध प्रदर्शन करने के साथ उपायुक्त को ज्ञापन सौंप संवेदक द्वारा कराए गए चबूतरा निर्माण कार्य की जांच की मांग की है। संवेदक द्वारा गांव में कराए जाने वाले निर्माण कार्य की आड़ में जमकर घोटाला किया गया है। जिसके विरोध में ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने संवेदक और अधिकारियों के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि विकास कार्य के नाम पर वित्तीय वर्ष 2024-25 विधायक मद के चबूतरे की राशि 150000 रुपया गबन कर लिया गया है और सिर्फ चबूतरे की मरम्मती की गई है। अधिकारियों से सांठगांठ कर संवेदक ने कागजों में चबूतरे का नवनिर्माण कर दिया है। ग्रामीणों ने कहा कि चबूतरा राशि घोटाले के इस मामले में अधिकारियों की संलिप्तता से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। निर्माण कार्य के आड़ में सरकारी राशि का बंदरबांट करने वाले संवेदक के विरुद्ध वार्ड सदस्य दिनेश कुमार समेत ग्रामीणों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है। जिसमे उन्होंने संवेदक द्वारा किये गए चबूतरे में अनियमितता के बारे में उल्लेख करते हुए जांच की मांग करते हुए नया चबूतरा बनाने की मांग की है। ताकि संवेदक एवं अधिकारियों की मिलीभगत से विकास कार्य की आड़ में किये गये घोटाले उजागर हो सके और ग्रामीणों को नवनिर्मित चबूतरा मिल सके। अब देखना होगा कि वरीय अधिकारी इसपर किस तरह की करवाई करते हैं।