चतरा। सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में नीति आयोग द्वारा निर्धारित इंडिकेटर आकांक्षी जिला कार्यक्रम कि समीक्षा बैठक की गई। जिसमें उपायुक्त ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा समेत सभी 5 क्षेत्रों के विभिन्न सूचकांको की समीक्षा की। आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत कार्य कर रहे पीरामल फाउन्डेशन के प्रतिनिधि घनश्याम शर्मा ने मासिक रिपोर्ट प्रस्तुति करते हुए जिले की स्थिति क्षेत्रानुसार बताई साथ ही बेसलाइन डाटा में किए गए सुधार और कार्यक्रम से जुड़े अन्य गतिविधियों के बारे में बताया। बताया फरवरी महीने में डेल्टा रैंक जहां 90 है, वहीं शिक्षा में 15, स्वास्थ्य में 95, कृषि और जल संसाधन में 92, वित्तीय समावेशन और कौशल विकास में 81 रैंक रहा। उपायुक्त ने जिला योजना पदाधिकरी सहित सभी सम्बन्धित पदाधिकारियों को इस पर विशेष ध्यान देते हुए आपस में समन्वय स्थापित कर ससमय डाटा उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि इस तरह के डेल्टा रैंकिंग संतोषजनक नहीं है इसमें और बेहतर सुधार करने की आवश्यकता है। बैठक में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र व अन्य संबंधित उपस्थित थे।