सिमरिया(चतरा)। गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद ने सिमरिया प्रखंड में झारखंड अधिविध द्वारा संचालित इंटरमीडिएट परीक्षा केद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दोरान बीडीओ द्वारा परीक्षा केंद्र सिमरिया इंटर कॉलेज, किसान उच्च विद्यालय डाडी एवं राजसंपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय सिमरिया का निरीक्षण किया गया। आज रसायन विज्ञान की परीक्षा आयोजित थी। जिसमें सिमरिया इंटर कॉलेज सिमरिया में 128, राज्य सम्पोषित प्लस टू उच्च विद्यालय में 09 एवं किसान उच्च विद्यालय डाडी में 66 विद्यार्थी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान बीडीओ द्वारा परीक्षा केद्रों में सीसीटीवी कैमरा/कंट्रोल रूम एवं कमरों का निरीक्षण कर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट एवं केंद्राधीक्षक को कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया।