
झारखण्ड/गुमला: गुमला के जाने-माने वरिष्ठ भाजपा नेता ओम गोयल का निधन से मारवाड़ी समाज सहित भारतीय जनता पार्टी में शोक की लहर है यहां बताते चलें कि ओम गोयल भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं रियाडा के भी सदस्य रह चुके हैं वर्तमान में रांची में रहते थे औरि गुमला जिला भाजपा अध्यक्ष के जिलाध्यक्ष के साथ ही भाजपा सांसद स्वर्गीय ललित उरांव के कार्यकाल में एक बहुत ही साफ एवं मृदुभाषी छवि के साथ आम लोगों के साथ ही भाजपा के जाने-माने वरिष्ठ नेता के रूप में अपनी पहचान बनाने में सफल रहे हैं। उनके निधन पर शोक व्यक्त करने वाले लोगों में द्वारिका मिश्रा सुमगन सहित श्यामा कांत मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष विनय लाल वरिष्ठ नेता सत्यनारायण पटेल शकुंतला उरांव दामोदर कसेरा वृज फोगला जनसंघ समयकाल के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी श्री भगवान साबू, अनुपचन्द्र अधिकारी, विजय मिश्रा, संतोष सिंह, संजय साहू पवन अग्रवाल, राजू अग्रवाल, शंकर जाजोदिया एवं मारवाड़ी समाज के गणमान्य लोग शामिल हैं। यहां बताते चलें कि ओम गोयल समाजिक एवं राजनैतिक रूप से अपनी विशेष पहचान बनाई थी गुमला के मुक्तिधाम में ओम गोयल के पार्थिव शरीर को उनके पुत्र ने नम आंखों से मुखाग्नि दी।