
झारखण्ड/गुमला -डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला में लीगल लिटरेसी क्लब का उद्घाटन किया गया. यह प्रसन्नता की बात है कि झारखंड हाई कोर्ट जज सह झालसा एग्जिक्यूटिव चेयरमैन जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद के द्वारा झारखंड के 72 डीएवी पब्लिक स्कूल्स में लीगल लिट्रेसी क्लब का एकसाथ उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर डालसा के एडीशनल सिविल ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट सह सिविल जज सीनियर डिविज़न वन पार्थ सारथी घोष,चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल डीएन ओहदार, पैनल एडवोकेट सुधीर कुमार पाण्डेय, पारा लीगल वॉलेंटियर जरीना खातून उपस्थित थे. प्रधानाचार्य डॉ रमाकांत साहू ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया और कहा कि समाज में क़ानूनी जागरूकता फैलाने में विद्यार्थी कई तरह की भूमिका निभा सकते हैं. श्री पार्थ सारथी घोष ने डालसा की परिकल्पना की जानकारी दी और कहा कि गरीब, शोषित, वंचित तबके को सहायता दिलाने में डालसा महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इस पुनीत कार्य में विद्यार्थी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. सुधीर कुमार पाण्डेय ने डालसा के द्वारा गुमला में क़ानूनी सहायताओं की जानकारी दी.
इस अवसर पर शिक्षक पवित्र कुमार मोहंती, एसके आचार्या, अभिजीत झा, संजुक्ता खटुआ, मिथिले़श कुमार दुबे, मोनिका कुमारी, श्री विवेक कुमार समेत स्कूल लीगल लिटरेसी क्लब के प्रभात जायसवाल, लक्ष्मी कुमारी, साक्षी सिंह, अपराजिता कुमारी, दीक्षा, नंदिनी कुमारी, शाश्वत गौरव, रविंद्र लोहरा,श्रुति मालानी,ताशा झा,श्रेयान्स, सूर्यांशु चौधरी, दिव्यांशु साहू,अक्षत राज़, आस्था कुमारी, फारेहा एजाज,साक्षी उराँव,पल्लवी कुमारी, शिवानंद खलखो,आरूष संस्कार जयसवाल, अदिति राज आदि सभी सदस्य उपस्थित थे