
न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया प्रखंड के सलगी गांव में देवी मंडप प्रांगण में सात दिवसीय श्री रामलीला सह कथा का आयोजन किया गया है। आयोजन ग्रामवासियों के सहयोग से किया जा रहा है। रामलीला में दशरथ पुत्रेष्टि यज्ञ, श्री राम जन्मोत्सव, मुनि आगमन, तड़का मारीच सुबाहु वध, सीता स्वयंवर, रावण बाणासुर संवाद, लक्ष्मण परशुराम संवाद, राम सीता विवाह, पांव पखारग, शूर्पणखा नक्छेदन, सीताहरण राम विलाप, लक्ष्मण शक्ति राम विलाप, कुंभकर्ण वध, मेघनाद वध, रावण वध, भरत मिलाप, श्री राम राज्याभिषेक मुख्य रूप से दिखाया जाएगा। रामलीला सह कथा का समापन 17 फरवरी को होगा। रामलीला मंडली में काशी प्रयागराज के प्रसिद्ध कलाकार व कथावाचक पहुंचे हैं। संचालक निहाल महाराज ने बताया कि हम सब रामलीला के माध्यम से हिंदू संस्कृति, एवं धर्म रक्षा, गौ रक्षा व भगवान श्री राम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं। कथा वाचक आचार्य मनोज शास्त्री रामलीला के साथ कथा भी प्रस्तुत कर रहे हैं। रामलीला का उद्घाटन मुखिया मनोरंजन सिंह ने आरती के साथ नारियल फोड़ कर किया। इस अवसर पर सुभाष सिंह, गिरवर प्रसाद सिंह, गणेश सिंह, शशि सिंह, दीनू राणा, साकेत सिंह, शिवकुमार सिंह, राजेश सिंह, अगस्त सिंह, मिथिलेश सिंह, प्रीतम साव, प्रमोद पाठक, देवशरण सिंह, प्रवीण सिंह, सुनील सिंह, तुलसी राणा व जैन सिंह शामिल थे।