अभियान चलाकर जंगल में लगे पोस्ते की खेती को किया गया नष्ट

0
377

टंडवा (चतरा)। गुरुवार को टंडवा थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाके हुम्बी और हांडू में वन विभाग व पुलिस द्वारा संयुक्त छापेमारी अभियान चलाकर लहलहाते अवैघ पोस्ते की फसल को नष्ट कर दिया गया। रेंजर मुक्ति प्रकाश पन्ना ने बताया कि लगभग 24 डिसमिल जमीन में लगे पोस्ते की फसल को लाठी-डंडों से पीटकर नष्ट किया गया है। बता दें, पोस्ते की खेती के उन्मूलन को लेकर पूरे क्षेत्र में इन दिनों लगातार सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। जिससे बड़े पैमाने पर फसल नष्ट कर नशे के कारोबारियों की कमर तोड़ दी गई है। हालांकि, इस गोरखधंधे में शामिल अपराधी अब तक पकड़ से बाहर हैं। बता दें पिछले एक माह के अंदर हेसातु, सिदपा, मारंगलोईया के जंगलों में लगे बड़े पैमाने पर फसल नष्ट किये गये हैं। श्री पन्ना ने आमजनों से अवैध अफीम की फसल लगे होने पर अविलंब गुप्त सूचना देने की अपील की है। अभियान में प्रभारी फॉरेस्टर ललटू कुमार, वनरक्षी मुरारी प्रजापति, सुनील उरांव, नीरज कुमार, अंकित कुमार समेत पुलिस कर्मी शामिल थे।